Breaking Newsentertainmentउत्तरप्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगी आग, अधिकारियों ने कहा- स्थिति क़ाबू में,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

प्रयागराज; यूपी के प्रयागराज जिले में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। एक घंटे के भीतर ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग में 50 टेंट भी जल गए। आग लगने के बाद इलाके को सील कर दिया गया। आग से जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं, अब तक महाकुंभ 2025 में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं। पीएम भी संगम में स्नान करेंगे। सीएम योगी ने उन्हें न्योता दिया है। दूसरे अमृत स्नान से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज का हेलिकॉप्टर से जायजा लिया और साधु संतों से मुलाकात की

प्रयागराज ज़ोन के पुलिस असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (एडीजी) भानु भास्कर ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, “दो, तीन सिलेंडर फटने की सूचना मिली, उस सूचना के आधार पर फ़ायर सर्विस के लोग तत्काल पहुंचे। तब तक कुछ झोपड़ियों में आग लग चुकी थी.ल। अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं मिली है।”

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रवींद्र कुमार के मुताबिक़ ये आग सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के टेंट में शाम साढ़े चार बजे लगी है।आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, हालांकि डीएम रवींद्र कुमार का कहना है कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है। उनका कहना है कि घटना में किसी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close