नई एक्टिवा 125 वर्जन की हुई भव्य लॉन्चिंग ,जानिए क्या हैं नए फीचर
नई एस०पी० 125: एडवांस्ड फीचर्स और नये नई एस०पी० 125 खास तौर पर डिजाइन की गई है। यह नया डिजाइन और आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स इस और भी शानदार बना देते है।

कानपुर ; होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा कानपुर नगर में नई एक्टिवा 125 के व एस०पी० 125 OBD28 अनुपालक वर्जन की भव्य लॉन्चिंग होटल रॉयल क्लिफ मे कंपनी के आल इंडिया ऑपरेटिंग हेड सेल्स आशीष चौधरी द्वारा रीजनल मैनेजर सेल्स शोशांक राजदान की उपस्थिति में की गई। इस लॉन्चिंग के दौरान कम्पनी के आल इण्डिया आपरेटिंग हेड सेल्स आशीष चौधरी ने कहा कि हमे नई obd2b अनुपालक एक्टिवा 125 व मोटर साइकिल एस०पी० 125 पेश करते हुये बेहद ख़ुशी हो रही है। इस अपडेटेड मॉडल के जरिये हम ग्राहकों की जरूरतों और संतुष्टि की ध्यान में रखते हुये 125 सीसी० सेगमेन्ट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित कर रहे है। एक्टिवा 125 में दिये गये टी०एम०सी० डिस्प्ले और होंडा रोडसिक ऐप के जरिये ब्लुटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ग्राहकों को राइडिंग का एक नया और बेहतर अनुभव देंगे। एस०पी० 125 द्वारा ग्राहकों को बेहतर अनुभव और नई तकनीक के साथ रोमांचक राइडिंग का अनुभव प्राप्त होगा।
नई एस०पी० 125: एडवांस्ड फीचर्स और नये नई एस०पी० 125 खास तौर पर डिजाइन की गई है। यह नया डिजाइन और आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स इस और भी शानदार बना देते है। शानदार टैंक कयर क्रोम मफलर फवर और एडवांस्ड ग्राफिक्स के साथ आकर्षक एलईडी हेडलैम्प और टेसलैम्प दिये गये हैं जो इस सड़क पर दमदार लुक देते है