उत्तरप्रदेश
झांसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट का बड़ा खुलासा
स्वाट टीम और सरकार थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश मोनू चौहान के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश वीरेंद्र जाटव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

झांसी; पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जहरखुरानी कर लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए। स्वाट टीम और सरकार थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश मोनू चौहान के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश वीरेंद्र जाटव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन बदमाशों के पास से 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। झांसी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है।