entertainmentउत्तरप्रदेश

ग्रीनलैंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल है बेहद सुसज्जित

गरीब मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं जिससे आज पूर्वांचल में ग्रीन हॉस्पिटल का नाम हर मरीज के जुबान पर है ।

गोरखपुर; मोगलहा मेडिकल कॉलेज रोड नियर ग्रीनलैंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के एस डॉक्टर डीके गुप्ता सर्जन होते हुए गरीबों के उपचार में सहभागिता निभा रहे हैं । गरीब मरीजों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं जिससे आज पूर्वांचल में ग्रीन हॉस्पिटल का नाम हर मरीज के जुबान पर है । भारत ए टू जेड के संवाददाता नर्सिंग कुमार से खास बात चीत में डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया की ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में अच्छे बेड़ों की सुविधा कार्डियोलॉजिस्ट की ओटी सुपर मल्टी स्पेशली व्यवस्था हमने देने का प्रयास किया है साथ ही गरीब तबके के मरीजों का निशुल्क उपचार करने में प्रयास करता हूं ।जहां तक हो सकता है मैं आपको बता दूं की एक माह का बच्चा दिल्ली से उपचार करने हमारे हॉस्पिटल में आया था लोग गोरखपुर से दिल्ली जाते हैं लेकिन दिल्ली से ग्रीनलैंड का हॉस्पिटल का नाम सुनकर महिला खास का मुस्लिम समाज से थी वह आशा छोड़ दी थी कि हमारा बच्चा बचेगा नहीं लेकिन हमने देखा और डॉक्टरों की टीम गठित करके उसे बच्चे का उपचार किया जिससे वह बच्चा ठीक हो गया और वह लोग दिल्ली से लगातार बातचीत करते रहते हैं डॉक्टर साहब मेरे बच्चे के लिए आप भगवान हैं डर साहब ने सवाल जवाब में बताया कि युवा आज फास्ट फूड से पाइल्स का शिकार हो रहे हैं और वह इधर-उधर उपचार कर के कठिन समस्या में फस जा रहे हैं लेकिन हमने रिसर्च करके लेजर टेक्नोलॉजी से पाइल्स का उपचार कर काफी सफलता पाया आए दिन दूर दराज से मरीज आते हैं । मैं एक सर्जन डॉक्टर होने के नाते समाजसेवी का भी कार्यकर्ता हूं गांव से लोग गरीब आते हैं व्यवस्था नहीं है जहां तक मुझे होती है सूचना मिलने है मैं सेवा करता रहता हूं क्योंकि मानव का जिंदगी मिली है तो कुछ सेवा ही कर ले कहा जाता पूजा ही कर्म है। वहीं डाकर साहब ने बताया कि बिहार के सिवान जिले से दिव्यांग था जो काफी क्रिटिकल मामला में आया था उसके मां-बाप आशा छोड़ दिए थे की बेटा बचेगा नहीं लेकिन इलाज किया आज मेरा बेटा ऐसा कुशल ठीक हो गया डॉक्टर साहब को मैं बहुत प्रशंसा करता हूं डॉक्टर साहब मेरे बेटे के लिए भगवान है और डॉक्टर वहीं मरीजों ने बताया कि लोग रोते हुए आते हंसते हुए जाते हैं। डॉक्टरों की अच्छी टीम है और टीम गठित करके मरीज का उपचार किया जाता है जिससे मरीज कम पैसे में और कम समय में उपचार हो जाए अगर किसी गरीब के पास उपचार के लिए पैसा नहीं है तो उसके लिए टीम गठित करके राय लेकर उपचार किया जाता है जिससे मेरीज ठीक हो जाए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close