kanpurउत्तरप्रदेश
कानपुर के प्राचीन पनकी धाम की महाकुंभ में हो रही है जय जयकार
अति प्राचीन हनुमान मंदिर पनकी धाम के महंत एवं महामंडलेश्वर श्री जितेन्द्र दास के नेतृत्व में संगम तट पर नित्य हो रहा है विशाल भंडारा

कानपुर; प्राचीन पनकी धाम की महाकुंभ में हो रही है जय जयकार
अति प्राचीन हनुमान मंदिर पनकी धाम के महंत एवं महामंडलेश्वर श्री जितेन्द्र दास के नेतृत्व में संगम तट पर नित्य हो रहा है विशाल भंडारा पनकी हनुमान मंदिर खालसा शिविर के नाम लगे पंडाल में श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है भोजन प्रसाद
शिविर में संत महात्माओं का होता रहता है महासंगम संतजन अपनी दिव्य वाणी से कर रहे हैं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध
महाकुंभ स्थित पनकी धाम के खालसा शिविर में सिद्धनाथ धाम जाजमऊ के महंत अरुणपुरी महाराज जी ने भी उपस्थित दर्ज कराई।
पनकी धाम कानपुर के महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र दास हनुमान जी के नाम से महाकुंभ में सनातन का ध्वज फहरा रहे हैं। पूज्य गुरुवर श्री श्री 108 भुनेश्वर दास जी महाराज की अनुकंपा से यह विशाल भंडारा महाकुंभ के अंत तक यूं ही जारी रहेगा।