Barabanki

गायब किशोरी के परिजनों ने सुबेहा पुलिस पर लगाया आरोप ,पुलिस नही कर रही कानूनी कार्यवाही

गायब किशोरी के परिजनों ने सुबेहा पुलिस पर लगाया आरोप ,पुलिस नही कर रही कानूनी कार्यवाही

बाराबंकी:गायब किशोरी के परिजनों ने सुबेहा पुलिस पर लगाया आरोप ,पुलिस नही कर रही कानूनी कार्यवाही।खबर बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना के क्षेत्र के उमरवल गांव से है जहाँ हरीलाल पासी पुत्र राम बरन की एक 18 वर्ष की किशोरी लडकी को गांव का ही ननकऊ बहला फुसलाकर बाइक पर बिठाकर भगा ले गया जिसने किशोरी को कहीँ गायब कर दिया है । जिसकी शिकायत सुबेहा थाने पर की गई ,इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ पर मामले को ठँडे बस्ते मे डाल दिया ।पुलिस द्भारा कोई काररवाई न किये जाने से किशोरी के परिजन परेशान है ।अनहोनी की आशँका जाहिर करते हुए उच्चाधिक्कारियो से गुहार लगाई है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close