entertainmentkanpur

महाकुंभ के सेक्टर 16 में श्री पंचमुखी हनुमान के शिविर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

निरन्तर एक माह से लगभग 5000 श्रद्धालुओ का रोजाना पनकी वाले बाबा की कृपा से महाप्रसाद भण्डारे की व्यवस्था निरन्तर चल रही है।

कानपुर; प्रयागराज के महाकुंभ में कानपुर वासियों के लिए श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम कानपुर खालसा में महामंडलेश्वर महन्त श्रीकृष्ण दास जी महाराज के सानिध्य में निःशुल्क रुकने की व्यवस्था जारी।

जिसमें लगभग 200 से 300 लोग तक रूक सकते है एवं नि:शुक्ल भोजन ग्रहण कर सकते हैं।

निरन्तर एक माह से लगभग 5000 श्रद्धालुओ का रोजाना पनकी वाले बाबा की कृपा से महाप्रसाद भण्डारे की व्यवस्था निरन्तर चल रही है।

06-02-25 को विशाल समापन भण्डारा हुआ। जिसमें मुख्य रूप से तीनो अनि अखाडे के अध्यक्ष महामंत्री दिगम्बर अखाडा के अध्यक्ष वैष्णव दास जी महाराज, महामन्त्री बलराम दास जी , निर्मोही अखाडे महामंत्री महेश दास जी , निर्वाणी अखाडे से महामंत्री प्रेम दास जी महाराज, राम जानकी मन्दिर शिवपुरी से महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी,अरूण पूरी जी , उद्दितान्नद जी महाराज, महन्त राम गोविंद दास जी, महामंडलेश्वर जितेंद्र दास जी महाराज, दिपेश गिरी जी महाराज,महन्त इच्छा गिरी जी एवं सैकडौं महामंडलेश्वर व श्री महन्तों ने पनकी हनुमान जी का महाप्रसाद ग्रहण किया।

महामंडलेश्वर महन्त श्री कृष्ण दास जी महाराज ने पूज्य गुरुवर 1008 श्री रमाकांत जी महाराज के आशीष से महाकुंभ में लोक कल्याण के अनेक कार्य किए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close