गोविंद नगर स्थित घी के गोदाम में हुआ भीषण अग्निकांड
सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर आग की भयावहता को देखते हुए 5 दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर

कानपुर ; गोविंद नगर स्थित घी के गोदाम में हुआ भीषण अग्निकांड इलाके में मच गया हड़कंप आग लपटों व धुंए से भर गई सोहन स्वीट हाउस के पास की गली। सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर आग की भयावहता को देखते हुए 5 दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं घटना स्थल पर रहे मौजूद। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में फायर कर्मियों ने जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाना किया प्रारंभ
फायर कर्मियों ने बड़ी बहादुरी से घी के गोदाम से तपते हुए एलपीजी सिलेंडर भी निकाले बाहर वरना हो सकता था बड़ा हादसा। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग बुझ चुकी है। कोई जनहानि नही हुई है। अगर फायर कर्मी एलपीजी सिलेंडर बाहर नही निकालते तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना।