BaghpatCrimeGorakhpurSaharanpurउत्तरप्रदेश
गोरखपुर के झंगहा इलाके में 24 घंटे में मिला एक और युवती का शव पुलिस पर उठ रहा सवाल
गोरखपुर के झंगहा इलाके में 24 घंटे में मिला एक और युवती का शव पुलिस पर उठ रहा सवाल

गोरखपुर के झंगहा इलाके में 24 घंटे में मिला एक और युवती का शव पुलिस पर उठ रहा सवाल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कत्ल के बाद फेंकी गई एक युवती की
लाश झंगहा इलाके के अमहिया गांव में ईंट-भट्ठे के पास मिली।
युवती की हत्या करके इसी इसी इलाके में लाश फेंकने की 24 घंटे के भीतर यह दूसरी वारदात है।
फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे लेकर पहचान के इंतजार में 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक, अमहिया गांव के नेहरू चौराहे से 200 मीटर दूर ईंट-भट्ठे के
पास युवती का शव देखकर लोगों ने पुलिस को खबर दी।
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि शव चार-पांच दिन पुराना है।
काफी कोशिश के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।




