उत्तर प्रदेश राज्यपाल से कृषि टीम को मिला सम्मान
गोरखपुर जिला कारागार की टीम ने राज्य भवन लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रादेशिक पल शकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 6 फरवरी से 19 पर स्थित चला जिसमें जिला कारागार में विभिन्न सब्जी के उत्पादन में हिस्सा लिया था

गोरखपुर; जिला कारागार को उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदया से कृषि टीम को मिला समान बता दे कि गोरखपुर जिला कारागार की टीम ने राज्य भवन लखनऊ में राज्य स्तरीय प्रादेशिक पल शकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 6 फरवरी से 19 पर स्थित चला जिसमें जिला कारागार में विभिन्न सब्जी के उत्पादन में हिस्सा लिया था इस प्रदर्शन में जिला कारागार में उत्पादित लाल मूली प्रथम एवं बडा को तृतीय स्थान मिला इस दौरान जेल के हेड वार्डर संजय कुमार पांडे को राज्यपाल चल बैजंती पुरस्कार से सम्मानित किया सम्मान लेकर लौटी जिला कारागार की टीम को जिला कारागार प्रशासन ने सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएं देते हुए जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे ने मैं टीम को बधाई देते हुए हौसला बुलंद कराया की जिला कारागार में कृषि मेहनत ने रंग लाया और राजपाल महोदया के हाथों से सम्मान पाया यह बड़ी उपलब्धि है वही जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने भी सम्मानित टीम को बधाई देते हुए उनके कार्यों सराहना करते हुए बताया कि जिला कारागार में विभिन्न प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही है और जेल के लोगों ही इस कृषि में अपना भाग लेते हैं जो एक प्रदेश में एक नाम हुआ इससे बड़ी उपलब्धि है। आगे और भी नई प्रजातियों के साथ सब्जी पर कार्य चलेगा इस आने वाले समय में और हिस्सा लेने के मौका मिलेगा हमारी टीम सम्मानित होगी पूरी टीम को बधाई के साथ शुभकामना देता हूं कि आगे टीम और मेहनत करें और प्रदेश में देश में भी नाम रोशन करें।