खागा कस्बे के सामाजिक हॉस्पिटल ! द पीपुल्स में नेक कार्य के चलते दिग्गजों का दिखा जनसैलाब
महाकुंभ के दृष्टिकोण को देखते हुए हजारों लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गई, हॉस्पिटल के डायरेक्टर अतुल पांडे के नेतृत्व में पूरे कार्यकम का सफल संयोजन हुआ

फतेहपुर; महाकुंभ के दृष्टिकोण को देखते हुए हजारों लोगों की निशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की गई, हॉस्पिटल के डायरेक्टर अतुल पांडे के नेतृत्व में पूरे कार्यकम का सफल संयोजन हुआ, सामाजिक स्तर का ये बड़ा निःशुल्क कार्यक्रम उन हॉस्पिटलों के लिए एक बड़ा उदाहरण था जिन्होंने हॉस्पिटल को व्यापार में तब्दील कर रखा है, आपको बता दें समाज सेवा के चलते सुर्खियों में रहने वाले खागा का द पीपुल्स हॉस्पिटल की चलाई पहल ने आज फिर जनपद में लाखों लोगों का दिल जीत लिया ! प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा बेहद सुगम हो सके ! इसके लिए डायरेक्टर अतुल पांडे ने निशुल्क चिकित्सा जांच केंद्र व दवाइयो में अस्पताल को तब्दील कर दिया, जहां पूरे दिन लोगों की निशुल्क जांचे व दवाइयां वितरित की गई !
इस दौरान अस्पताल में न्यूरो सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बच्चों के डॉक्टर, डेंटिस्ट सहित दर्जनों गैर जनपद के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहे , साथ ही इन सभी डॉक्टरों को डेली हॉस्पिटल में भी बैठने के लिए भी निर्धारित किया गया ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खागा सीओ बृजमोहन राय, कोतवाल खागा हेमंत मिश्रा, ईओ देवहूति पांडे, सुरेंद्र पांडेय जी,दिग्गज व्यापारी नेता , प्रदीप गर्ग, प्रकाश पांडे ,शिवचंद शुक्ला, प्रशांत केसरवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश पांडे, कस्बे के बड़े कारोबारी इंदल सिंह, ग्रामीण बैंक मैनेजर उदल सिंह, अरुण पांडेय,रामबाबू त्रिपाठी, जनसेवक ननकऊ तिवारी,मनोज द्विवेदी,प्रियम पांडेय, छूनन्ना फल वाले, हिमांशु पांडेय,शुभम त्रिपाठी व मेडिकल डॉक्टरों में डॉक्टर विनय शुक्ला, पुलकित पांडेय,महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपाध्याय , मो० शमी नीशू, पूजा, ऋषिका,जस्सू, संतोषी, यशवंत जोशी, राजकुमार, सहित कई दर्जन डॉक्टर व हजारों लोग मौजूद रहे