सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने अपराध व अपराधियों के लिए बने आफत
जुंए के फड़ से ताश के 52 पत्ते,32000 नगद, जामा तलाशी से 1100 रुपए व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 78 ई ए 1058 बरामद।

कानपुर; सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने अपराध व अपराधियों के लिए बने आफत लगातार जुआरियों की धर पकड़ से सजेती थाना क्षेत्र के जुआरियों में मचा हड़कंप। थानाध्यक्ष कमलेश राय ने महीने भर के अंतराल में कई जुओं के अड्डों का किया भंडाफोड़। इसी क्रम में एक और जुंए के अड्डे पर मारा छापा 5 शातिर जुआरी चढ़े सजेती पुलिस के हत्थे।
पकड़े गए जुआरी वेद प्रकाश, श्री कांत, राजेंद्र कुमार, सौरभ सचान व अमन कुमार हैं।
जुंए के फड़ से ताश के 52 पत्ते,32000 नगद, जामा तलाशी से 1100 रुपए व एक अदद मोटर साइकिल यूपी 78 ई ए 1058 बरामद।पांचों अभयुक्तों को विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा रहा है सलाखों के पीछे। सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, संजीव कुमार,ललित कुमार, कांस्टेबल सोनू चाहर व दिलीप ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम। क्षेत्रीय जनता थानाध्यक्ष कमलेश राय की सराहना कर रही है।