entertainment

रुबीना दिलैक को भी किया गया था ऑफर खतरों के खिलाड़ी 11

रुबीना दिलैक को भी किया गया था ऑफर खतरों के खिलाड़ी 11

रुबीना दिलैक को भी किया गया था ऑफर खतरों के खिलाड़ी 11 ।रूबीना दिलैक ने कहा है कि उनके पति अभिनव शुक्ला की तरह उन्हें भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ ऑफर किया गया थाl बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने कहा कि उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ अन्य कई कमिटमेंट के चलते छोड़ना पड़ा हैl वहीं रूबीना दिलैकके पति अभिनव शुक्ला इस शो में भाग लेने को तैयार हो गए।रूबीना दिलैक घर पर कोरोना से ठीक हो रही हैंlदोनों ने अपनी शादी से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात की और शो में दोनों एक भी हो गएl

रुबीना दिलैक ने कहा कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 ऑफर किया गया थाl इस बारे में बताते हुए रुबीना कहती है, ‘जी हां, मुझे यह शो ऑफर हुआ था लेकिन मैं यह नहीं कर पाई क्योंकि मैं डेली शो ‘शक्ति’ कर रही थी और इसके बाद मुझे कोरोना हो गया अगर मैं इस शो के लिए हां भी कह देती तो भी मुझे छोड़ना पड़ताl’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close