deshLucknow

मुजाहिदों को 14 अगस्त तक छोड़ दो, वरना उड़ा देंगे मंदिर व आरएसएस दफ्तर

मुजाहिदों को 14 अगस्त तक छोड़ दो, वरना उड़ा देंगे मंदिर व आरएसएस दफ्तर

मुजाहिदों को 14 अगस्त तक छोड़ दो, वरना उड़ा देंगे मंदिर व आरएसएस दफ्तर

राजधानी के कई बड़े मंदिर और आरएसएस के कार्यालय को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है।
पत्र में मंदिर और आरएसएस के कार्यालय निशाने पर होने की बात कही गई है।
खुद को जेहाद समर्थक बताते हुए पत्र में कहा गया कि अगर 14 अगस्त की
शाम तक मुजाहिदों को रिहा नहीं किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। 

पत्र मिलने के बाद मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने संयुक्त पुलिस
आयुक्त अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी से संपर्क किया
अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के प्रशासनिक कार्य से जुड़े उत्कर्ष
बाजपेयी के मुताबिक, धमकी भरा यह पत्र बृहस्पतिवार शाम को मिला

उन्हें 14 अगस्त तक रिहा कर दिया जाए, वरना 15 अगस्त से कहर बरपाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close