यूट्यूबर का ‘स्टंट’ हुआ वायरल, गरीबों में नोट लूटने की मची होड़!
कानपुर के जेके कॉलोनी फ्लाईओवर पर जो हुआ, वो सिर्फ कुछ नोटों का हवा में उड़ना नहीं था, बल्कि एक गहरी खाई का मंज़र था जो हमारे समाज में मौजूद है। एक तरफ वो यूट्यूबर था, जिसके लिए शायद ये सब एक तमाशा था, एक वीडियो बनाने का जरिया, कुछ व्यूज और लाइक्स पाने की कोशिश। और दूसरी तरफ वो गरीब लोग थे, जिनके लिए वो 200 के नोट किसी सपने के सच होने जैसा था, एक दिन की रोटी का जुगाड़, शायद बच्चों के लिए कुछ खरीदने की उम्मीद

कानपुर; जाजमऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है! सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपकी आँखें ही नहीं, बल्कि दिमाग भी चकरा देगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक, जो कि बताया जा रहा है कि वो एक यूट्यूबर है, जेके कॉलोनी फ्लाईओवर पर खड़ा होकर नीचे सड़क पर मौजूद लोगों पर 200 रुपये के नोट उड़ा रहा है! और फिर क्या था, जैसे ही नोट नीचे गिरे, वैसे ही लोगों में लूटपाट की होड़ मच गई!
कानपुर के जेके कॉलोनी फ्लाईओवर पर जो हुआ, वो सिर्फ कुछ नोटों का हवा में उड़ना नहीं था, बल्कि एक गहरी खाई का मंज़र था जो हमारे समाज में मौजूद है। एक तरफ वो यूट्यूबर था, जिसके लिए शायद ये सब एक तमाशा था, एक वीडियो बनाने का जरिया, कुछ व्यूज और लाइक्स पाने की कोशिश। और दूसरी तरफ वो गरीब लोग थे, जिनके लिए वो 200 के नोट किसी सपने के सच होने जैसा था, एक दिन की रोटी का जुगाड़, शायद बच्चों के लिए कुछ खरीदने की उम्मीद।
जैसे ही वो नोट हवा में उड़े, फ्लाईओवर के नीचे एक अजीब सी भगदड़ मच गई। लोग गिरे, उठे, दौड़े, एक-दूसरे को धकेलते हुए, बस उस 200 के नोट को पाने के लिए जो उनकी जिंदगी में शायद थोड़ा सा रंग भर दे। उस होड़ में, उन गरीबों की बेबसी देखी, और एक ऐसी लाचारी देखी जो शायद उन नोटों से भी ज्यादा कीमती थी।
वो यूट्यूबर शायद अपनी दुनिया में खुश था, वीडियो बना रहा था, हंस रहा था, लेकिन क्या उसने एक पल के लिए भी उन लोगों की आंखों में झाँका? क्या उसे समझ आया कि वो सिर्फ नोट नहीं उड़ा रहा था, बल्कि उनकी गरीबी का मज़ाक उड़ा रहा था? उनकी मजबूरी को एक तमाशा बना रहा था?
उस यूट्यूबर का मकसद क्या था, लेकिन उस वीडियो ने भूख और गरीबी क्या होती है और कैसे एक यूट्यूबर अपने फायदे के लिए गरीबों का इस्तेमाल करता है, यह तो साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था,
वही मामला जब जाजमऊ पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए (BNS धारा 125) के तहत (मोहम्मद जैद अंसारी) यूट्यूबर पर के खिलाफ कार्रवाई करी,
वही मोहम्मद जैद अंसारी का कहना है कि लोग शादी में पैसे उठाते हैं तो मैं भी पैसे लुटाए हैं अब जरा मोहम्मद जैद अंसारी से यह पूछा जाए कि अगर गरीबों की इतने ही मदद करने का शौक है तो उनके हाथों में जाकर क्या नहीं देना चाहिए, उनके घरों में जाकर दो वक्त की रोटी नहीं दे सकते हैं, भूखे बच्चों को रोटी कपड़ा और एजुकेशन नहीं दे सकते हैं, उन गरीबों की मदद कर के अपनी पब्लिसिटी करना यह मदद नहीं सिर्फ व्यूज बढ़ाने का एक फंडा है, जिसके खिलाफ जाजमऊ पुलिस ने कार्रवाई कर के ऐसे यूट्यूब्रो को सख्त संदेश दिया है।