Specialउत्तरप्रदेश

होली पर्व के अवसर पर सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम

- यातायात व्यवस्था- जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु रुप से गतिमान बनाये रखने के लिए यातायात प्रभारी के नेतृत्व में 03 एसआई टीपी, 05 हे.का. टीपी, 16 कां. टीपी की ड्यूटियां विभिन्न तिराहों-चौराहों में लगायी गयी हैं।

महोबा; जनपद महोबा में आगामी 13 मार्च को होलिका दहन का कार्यक्रम है, जनपद महोबा में कुल 571 होलिका दहन स्थल हैं, जहां पर परम्परागत तौर पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित होता है, जनपद महोबा में रंगों का त्यौहार होली पर्व परम्परा के अनुसार दिनांक- 14/15/16.03.2025 को मनाया जायेगा।
– पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में रमजान माह एवं होली पर्व के दौरान विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद को 16 सेक्टर में विभाजित कर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा।

– पुलिस व्यवस्थापन- होली पर्व के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की नामवार ड्यूटी लगायी है जिसमें 30 निरीक्षक, 195 उ0नि0, 228 मुख्य आरक्षी, 692 आरक्षी /महिला आरक्षी, 02 प्लाटून पीएसी, 315 होमगार्ड़/पीआरड़ी, 378 ग्राम प्रहरी को विभिन्न संवेदनशीन, मिश्रित आबादी एवं महत्वपूर्ण स्थलों में पुलिस टीम को दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना मोबाइल एवं क्यूआरटी (क्विक रिसपांस टीम) का गठन किया गया है, जो किसी भी विवाद की सूचना पर तत्काल रवाना होगी और कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

– यातायात व्यवस्था- जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु रुप से गतिमान बनाये रखने के लिए यातायात प्रभारी के नेतृत्व में 03 एसआई टीपी, 05 हे.का. टीपी, 16 कां. टीपी की ड्यूटियां विभिन्न तिराहों-चौराहों में लगायी गयी हैं।

– गोपनीय सूचनाएं- होली पर्व के दृष्टिगत जनपदीय लोकल इंटेलीजेंस को सक्रिय किया गया है, इसके लिए 01 निरीक्षक, 01 उ0नि0, 11 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को तैनात किया गया है जिनके द्वारा मुखबिर तंत्र को विकसित कर गोपनीय सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

– ड्रोन कैमरे से निगरानी- ड्रोन कैमरों के साथ पुलिस टीमों को लगाया गया है प्रमुख, संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निरन्तर निगरानी करते हुए यथास्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी।
– जनपद में विभिन्न होलिका दहन, होली खेले जाने वाले स्थलों सहित पुराने विवादों की समीक्षा करते हुए विभिन्न संवेदनशील हॉटस्पॉट स्थलों (मिश्रिम आबादी वाले स्थल, पूर्व में हुए विवादों के स्थल इत्यादि) का चिन्हीकरण किया गया है जिसके क्रम में सभी हॉटस्पॉट स्थलों में नामवार पुलिस प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
– जनता को त्यौहारों के दौरान भयमुक्त माहौल प्रदान किये जाने व अराजकतत्वों पर पैनी रखे जाने के उद्देश्य से UP-112 पीआरवी वाहनों का रि-डिम्प्लॉयमेंट किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
– प्रत्येक मंदिर, मस्जिद, मजारों में भारी पुलिस बल की नामवार ड्यूटी लगाई जाने सभी को ब्रीफ किये जाने के साथ-साथ सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये हैं।
– यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखते हुए, विभिन्न चिन्हित स्थलों में यातायात पुलिस टीम की नामवार ड्यूटियां लगाने व बैरियर लगाकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही तथा शराब के नशे में हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
– प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, सूचना तंत्र को विकसित किये जाने तथा किसी भी संवेदनशीलता पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
– अग्निशमन टीम को एलर्ट मोड में रखा गया है, जिससे कहीं भी आग लगने की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंच आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
– इस प्रकार जनपद महोबा में सुरक्षित परिवेश के साथ सभी त्यौहारों/आयोजनों को सम्पन्न कराये जाने की तैयारी की गयी है। पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थानाक्षेत्र में शान्ति समिति की बैठक कर ली गयी है, जिससे जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ मिलकर जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
– अपील- पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी जनपद वासियों को रमजान, ईद एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी हैं साथ ही शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी से अपील की गयी है कि अवैध गतिविधि न करें, नशे का सेवन न करें, यातायात नियमों का पालन करें, महोबा पुलिस जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close