रेस्टोरेंट में चाय पी रहे दो युवकों पर दबंगों का हमला
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंगों ने पहले राहुल व उसके मित्र को लात-घूसों से पीटना शुरू किया और फिर कट्टे निकालकर उसकी बट से उनके सिर और शरीर पर कई वार किए।

कानपुर; चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर में स्थित अरोग्य अतुल्य चाय रेस्टोरेंट में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। यहाँ चाय पी रहे दो युवकों पर (विशाल तमिया) व उसके कुछ अज्ञात साथियों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि विशाल तमिया व उसके अज्ञात साथियों ने युवकों को कट्टे की बट से बुरी तरह पीटा और उन्हें जान से मारने की नीयत से फायर करने की भी कोशिश की। यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हरजिंदर नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी तिवारीपुर अपने मित्र के साथ चाय पी रहा था। तभी अचानक विशाल तमिया अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में घुस आए और बिना किसी बात के हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंगों ने पहले राहुल व उसके मित्र को लात-घूसों से पीटना शुरू किया और फिर कट्टे निकालकर उसकी बट से उनके सिर और शरीर पर कई वार किए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक हमलावर ने फायर करने की भी कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश गोली नहीं चल पाई। हमलावरों ने दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, वही चकेरी पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है जिसमें विशाल, और अर्जुन, शामिल हैं।
देर शाम रेस्टोरेंट में हुई इस घटना से हरजिंदर नगर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
वही डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि अपराधी कितना भी बड़ा हो उनकी जगह जेल की सलाह के पीछे होगी, किसी भी हाल में लायन आर्डर को बिगड़ता नहीं देंगे,
वहीं पकड़े गए दो युवकों को थाना चकरी की पुलिस ने चकरी क्षेत्र में घूमकर जनता के बीच में एक मैसेज देने की कोशिश करी की कानपुर पुलिस सदैव आपके साथ है किसी भी अपराधी की सजा सिर्फ जेल के पीछे होगी।