गांव में दूध डेयरी में दूध नापने गई नाबालिक छात्रा को गांव के ही युवक ने किया रेप का प्रयास
गांव में दूध डेयरी में दूध नापने गई नाबालिक छात्रा को गांव के ही युवक ने किया रेप का प्रयास

कानपुर:गांव में दूध डेयरी में दूध नापने गई नाबालिक छात्रा को गांव के ही युवक ने किया रेप का प्रयास
थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने का परिजनों ने लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार गांव में दूध नापने गयी नाबालिग छात्रा को
गांव के ही रहने वाले युवक ने बुरी नियत से टीवी देखने का बहाना बनाकर सूनसान मकान में जाकर बलात्कार करने की कोशिश की छात्रा के शोर मचाने पर दरिंदे ने किशोरी को मौके से छोड़कर फरार हो गया वही बदहाल अवस्था में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों से आप बीती बताई तभी परिजनों ने सांढ़ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की वहीँ परिजनों की माने तो सांढ़ थाना प्रभारी ने परिजनों को मामले में कार्यवाही का आश्वासन देते रहें लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि लेकिन कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिजनों ने घाटमपुर क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आलाधिकारियों से शिकायत करने पर मामले में सांढ़ थाना पुलिस कार्यवाही करेगी या नहीं।