सनी देओल की JAAT से बचे, अब Bobby Deol के सामने फंस गए राजकुमार राव!
सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पहले जाट के सामने राजकुमार राव भी अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' को रिलीज कर रहे थे. पर उन्होंने सनी पाजी के डर से रिलीज डेट बदल ली है.

Bollywood; सनी देओल JAAT बनकर धूम मचाने की तैयारी कर चुके हैं. मंच सज चुका है और फैन्स अब बस फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. 10 अप्रैल को ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसका 2 दिन पहले धांसू ट्रेलर सामने आया था और अब भी वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यूं तो यूट्यूब पर ट्रेंड बनते बदलते रहते हैं. पर खबर लिखे जाने तक ‘जाट’ का ट्रेलर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. पहले सनी पाजी की फिल्म के साथ राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ आने वाली थी. पर अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है.
कब आएगी राजकुमार राव की फिल्म?
‘जाट’ के एक ट्रेलर ने इतनी धूम मचाई है, तो सोचिए फिल्म के बाद क्या होगा? यही सब देखने के बाद शायद मैडॉक वालों ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला कर लिया. यह रोमांटिक कॉमेडी पिक्चर अब 9 मई को थिएटर्स में आएगी. जाट को लेकर बने माहौल को देखते हुए मेकर्स ने चैन की सांस ली होगी कि उनकी फिल्म अब बच गई. लेकिन इधर सनी देओल की ‘जाट’ से तो बच गए, लेकिन दूसरी तरफ बॉबी देओल के सामने जाकर फंस गए. जी हां, अब उनकी फिल्म का क्लैश बॉबी देओल की मच अवेटेड साउथ फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ से होगा.