बेरहमों ने बेहरमी से युवक को पीटा, देखकर खौल उठेगा आपका खून
बेरहमों ने बेहरमी से युवक को पीटा, देखकर खौल उठेगा आपका खून

औरैया:बेरहमों ने बेहरमी से युवक को पीटा, देखकर खौल उठेगा आपका खून।औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली इलाके के रुरुकला गांव में एक युवक को बंधक बना कर बेल्टों से मार पीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। युवक को रस्सियों से बांधा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।बिधूना कोतवाली के रुरुकला गांव का ये वीडियो आपका दिल दहला देगा। आप सोचेंगे कि लोग इतने बेरहम हो सकते है कि एक युवक को इतनी बेरहमी से पिटाई करेंगे।दरअसल पीड़ित पंकज नाम का शख्स गाँव के ही लक्ष्मी नारायण के घर पुलिस से बचने के लिए घुस गया था जिस पर लक्ष्मी के बेटों अन्नू, सोनू और योगेंद्र ने उसे बंधक बना लिया और हाथ पैर रस्सी से बांध कर बेल्टों से जम कर पिटाई की।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वही बिधूना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।