bollywood

Ground Zero Teaser: पहरेदारी नहीं, प्रहार करने आए ‘फौजी’ इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टाइगर 3 के बाद से ही अभिनेता को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब थे।

Ground Zero Tesar; इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में ग्राउंड जीरो भी शुमार है। लंबे समय से उनकी आगामी फिल्म का इंतजार हो रहा है और आखिरकार आज उनकी फिल्म का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया है जो एक्शन से भरा हुआ है।

ग्राउंड जीरो का धांसू टीजर

28 मार्च 2025 को रिलीज हुआ ग्राउंड जीरो के टीजर की शुरुआत कश्मीर के अशांत माहौल से होती है, जहां दिन दहाड़े और सरेआम एक आर्मी ऑफिसर को गोली से भून दिया गया। कहानी 2001 की जहां 70 सोल्जर्स को मार दिया गया। एक रिकॉर्डेड वॉइस में आतंकवादी कहता है, “हिंदुस्तान के वजीर-ए-आलम सुन लें… कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद। मोहम्मद इंसाफ करेगा।”

फिर इमरान एक जानलेवा मिशन पर जाते हैं और आखिर में एक बम विस्फोट में घायल हो जाते हैं। उनका डायलॉग-सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहां के लोग भी? कश्मीर की अशांति पर कई सवाल खड़े करता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close