entertainment

थिएटर्स में Sikandar देखने के लिए जेब ढीली करें या नहीं ?

ट्रेलर के बाद फैंस के बीच जो उत्सुकता थी वो सिनेमाघर जाकर पूरी हुई कि नहीं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

एंटरटेनमेंट ;   सलमान खान की मच अवेटेड मूवी सिकंदर फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डेढ़ साल बाद भाईजान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए फिर से आ गए हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। सिकंदर एक फुल ऑन एक्शन और हाई-वोल्टेड ड्रामा फिल्म है। सल्लू भाई के फैंस को फुल मसाला मिलने वाला है।

ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के आज हम आपको पांच कारण बताएंगे। ये आपको चुनने में मदद करेंगे।

सलमान खान की धमाकेदार एंट्री

सलमान खान की स्क्रीन प्रीजेंस काफी अच्छी है और इसमें कोई दो राय नहीं की एक्टर ने आज तक वो जादू कायम रखा है। वैसे भी बिना शानदार,सीटी बजाने लायक एंट्री के सलमान की फिल्म क्या है? घने सफेद धुएं के बीच से निकलते हुए, वह यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके फैंस निराश न हों। उनका दमदार एक्शन से भरपूर अवतार, उनके खास स्वैग के साथ मिलकर जब पर्दे पर उतरता है तो ये आपको मौज लेने के लिए मजबूर कर देगा।

जब सलमान खान स्क्रीन पर होते हैं, तो हर लाइन और सीन में जादू होता है!किक से लेकर वांटेड तक उनके डायलॉग आज भी मशहूर हैं। सिकंदर के लिए निर्माताओं ने “बहुत सारे पुलिसवाले जेल गए हैं…” और “मेरे गुस्से पर मेरा पूरा कंट्रोल है…” जैसे दमदार डायलॉग्स दिए हैं। जब भाईजान 70 मिमी की भव्य स्क्रीन पर ये डायलॉग बोलेंगे, तो फैंस वैसे ही घायल हो जाएंगे। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close