Breaking News

मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालू कुमारी को कुटुम्बा प्रखंड श्री धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया

प्रखंड के सारे सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधा का प्रावधान हो गया है साथ ही यहां शिक्षा के स्तर भी सुधरा है। इसलिए छात्रों लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है।

औरंगाबाद; मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पूरे बिहार राज्य में 8वां स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालू कुमारी के घर पर जाकर प्रखंड प्रमुख कुटुम्बा श्री धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया और शालू के साथ ही उनके पिता कुंदन चंद्रवंशी जी एवं अन्य परिजन के साथ ही पूरे ग्राम वासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चों मे प्रतिभा की कमी नहीं है इस बात को आज शालू ने साबित कर दिया है। क्योंकि शालू इसी गांव में स्थित कुटुम्बा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा की छात्रा है जो घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर के सफलता प्राप्त की है जो कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। इससे यही साबित होता है कि प्रतिभावान बच्चे का प्रतिभा को निखरने में पैसा और संसाधन भी आड़े नहीं आता है। आगे उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रखंड के सारे सरकारी विद्यालय में मूलभूत सुविधा का प्रावधान हो गया है साथ ही यहां शिक्षा के स्तर भी सुधरा है। इसलिए छात्रों लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है। एकदिन सफलता जरूर मिलेगा। आप देख सकते हैं कि जिला मे सैकड़ों प्राइवेट संस्था बेहतर सुविधा के साथ संचालन हो रहा है फिर भी औरंगाबाद जिले में किसान और मजदूर के सरकारी स्कूल में पढ़ने बच्चा ही टॉप किए। ये हम सभी के लिए काफी खुशी और गर्व की बात है। इस मौके पर दधपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार पासवान, शिक्षक श्रीकांत चंद्रवंशी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष करण पासवान, समाजसेवी उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close