रामनवमी जुलूस को लेकर नगर निगम ने किए कड़े इंतजाम
रामनवमी के मौके पर नगर निगम क्षेत्र में जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो

Uttar Pradesh; रामनवमी का त्योहार नजदीक आ रहा है और इस मौके पर जुलूस को लेकर अखाड़ों में खास तैयारियां चल रही हैं. नगर निगम भी इस बार विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहा है. रामनवमी के अवसर पर नगर निगम चलंत शौचालय और पानी की विशेष व्यवस्था करेगा.
रामनवमी के मौके पर नगर निगम क्षेत्र में जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां की हैं. निगम क्षेत्र में टास्क फोर्स का गठन कर युद्ध स्तर पर टूटे-फूटे रोड और नालियों की मरम्मत की जा रही है. इसके अलावा अन्य कई काम भी जोरों पर हैं.
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की सफाई
नगर आयुक्त ने बताया कि रामनवमी एक बेहद खास पर्व है, जिसे लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर भारी भीड़ उमड़ती है. जुलूस के रास्तों की पहचान कर ली गई है और जहां-जहां सड़कों पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल है, उसकी सफाई की जा रही है. इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. नालियों के स्लैब भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा रामनवमी को लेकर निगमवासियों की शिकायतों पर भी कार्रवाई की जा रही है.