cricketentertainment

RCB जीती तो शेर की तरह दहाड़े Kohli

रजत पाटीदार की अगुआई में चेन्नई सुपर¨कग्स को 17 साल बाद उसके गढ़ चेपक में मात देने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सोमवार को 10 साल बाद मुंबई इंडियंस को उसके घर वानखेड़े स्टेडियम में चारों खाने चित कर दिया

MI Vs RCB Highlights: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच 7 अप्रैल को खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी टीम के काम नहीं आई। 

आरसीबी ने इस तरह वानखेड़े में 10 साल बाद मुंबई को हराया। इससे पहले 2015 में मुंबई के खिलाफ आरसीबी को जीत मिली थी। अंत के ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन कर मुंबई के हाथों मैच छीन लिया। इस मैच में आरसीबी की जीत के विराट कोहली का जश्न देखने लायक रहा, तो हार्दिक पांड्या डगआउट में निराश नजर आए, जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, मुंबई के वानखेड़े मैदान पर विराट कोहली को बल्लेबाजी करना कितना भाता है, यह हम कई बार देख चुके हैं। इस मैदान पर विराट का औसत 55.86 का है और वह करीब 150 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हैं। सोमवार को जब विराट कोहली (67) मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो अपनी आतिशीबाजी से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close