अब सीएससी के जरिए घर बैठे आराम से कराएं परिवहन विभाग संबंधी कार्य
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने बताया, सीएससी एक ऐसा माध्यम है। जहां आप मात्र 30 रुपए फीस देकर वाहन संबंधी कोई भी आवेदन कर सकते हैं।

कानपुर ; सीएससी के ज़रिए अब गांव, कस्बे व शहर में कहीं से भी आरटीओ संबंधित कार्य कराए जा सकते हैं। एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने बताया, सीएससी एक ऐसा माध्यम है। जहां आप मात्र 30 रुपए फीस देकर वाहन संबंधी कोई भी आवेदन कर सकते हैं।आरटीओ के सारथी व वाहन पोर्टल पर समस्त कार्य किए जा रहे हैं। सारथी पोर्टल पर लाइसेंस संबंधी कार्य एवं वाहन पोर्टल पर वाहन संबंधी समस्त कार्य होते हैं।
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने यह भी बताया, कि 30 रुपए केवल सीएससी की फीस है। बाकी लाइसेंस व अन्य कार्य का शुल्क पेमेंट गेटवे के जरिए आवेदक दे सकता है।
एआरटीओ प्रशासन महोदय ने यह भी बताया, सरकार ने जनता की आसानी के लिए ये कदम उठाया है।
किसी बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें। अपना कार्य स्वयं सीएससी के माध्यम से बिना अतिरिक्त शुल्क दिए आसानी से घर बैठे कराएं। अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की कोई ज़रूरत नही। मोदी के डिजिटल इंडिया की राह पर चल रहा है परिवहन विभाग