राजनीती
‘बाबा साहेब का अपमान किया, दो बार चुनाव हरवाया’
हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport Ayodhya Flight) से अयोध्या के लिए पहली उड़ान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Hisar Visit) ने शुरू की। 10.15 बजे पहली फ्लाइट रवाना हुई जिसमें 70 यात्री थे।

हिसार। Hisar to Ayodhya Flight: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से पहला विमान उड़ने का सपना सोमवार को साकार हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचें।
हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया। पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है।
हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब को समर्पित: PM मोदी
इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराम आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है। पीएम ने कहा कि तेजी से निरंतर विकास करना ही भाजपा का मंत्र है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। पीएम ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने इस देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना।