delhi

IndiGo के प्लेन में लगी आग

IndiGo फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लगने का मामला सामने आया है… यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जाते समय हुआ… इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E2131 में हुआ… विमान के इंजन में आग लगने का पता चलते ही पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की… और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला…इंडिगो ने इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया है… रिपोर्ट्स की माने तो आईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10.08 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 के इंजन में आग लगने की सूचना मिली… विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे… विमान ने उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई… इसके बाद तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई…

 

फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है… विमान दोबारा कब उड़ान भर सकेगा, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं की गई है… वैसे इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आ गया है… उस वीडियो में जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक से चिंगारी उठ जाती है और फिर आग की लपटें उठने लगती हैं… इसे देखते ही पायलट तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक देता है और सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close