CrimeRajsthan

फेरे होते ही दूल्हों ने की गंदी डिमांड शादी के जोड़े में सजी दुल्हनें भागी पुलिस के पास

फेरे होते ही दूल्हों ने की गंदी डिमांड शादी के जोड़े में सजी दुल्हनें भागी पुलिस के पास

फेरे होते ही दूल्हों ने की गंदी डिमांड शादी के जोड़े में सजी दुल्हनें भागी पुलिस के पास

बता दें जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर के बयाना के सिकन्दरा निवासी दो बहनों की रामपुरा निवासी दो भाइयों से शादी हुई थी. रातभर चले शादी कार्यक्रमों के बाद सुबह विदाई पर दूल्हों ने दहेज मांगा. दूल्हे भाइयों ने दहेज में 5 लाख रुपये नकद, बाइक और सोने के आभूषणों की डिमांड रखी. इतनी अधिक डिमांड के बाद दुल्हनों के पिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो दूल्हे बारात लेकर वापस लौटे गए.

रातभर खुशियां मनाने के बाद सुबह विदाई के समय दहेज की डिमांड से माहौल खराब हो गया. वधू पक्ष की काफी समझाइश के बाद भी दूल्हे नहीं माने और बारात लेकर वापस लौट गए. शादी के जोड़े में सजी दुल्हनें परिजनों और रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची और दूल्हों और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.इतना सब होने के बाद भी दुल्हनों ने साहस का परिचय दिया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close