रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी नजर आ सकते हैं
रजनीकांत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं। रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान भी नजर आ सकते हैं।

Bollywood; रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स जमकर कमर कस रहे हैं। अब इस फिल्म में एक और सुपरस्टार की एंट्री हुई है। आइए जानते हैं कि कौन है वो सुपरस्टार जो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर-2 से होने वाली है। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करती है और शानदार कमाई करती है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उपेंद्र राव ने पुष्टि की कि वह सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
रजनीकांत संग शूटिंग करते दिखे आमिर
कुली के मेकर्स ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि नागार्जुन और उपेंद्र फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स ने आमिर खान के रोल से पर्दा नहीं उठाया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में आमिर खान एक खास रोल करने वाले हैं। एक्टर को रजनीकांत के साथ जयपुर में कुली की शूटिंग करते हुए देखा गया था। इवेंट में उपेंद्र ने इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन बात-बात में एक्टर ने बताया कि उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने शानदार लगा।




