bollywood

Kesari 2 X Jaat Collection: ‘केसरी 2’ की ‘स्काई फोर्स’ से भी कम रहा पहला दिन का कलेक्शन

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन 7.5 करोड़ की कमाई की, जबकि 'स्काई फोर्स' ने 12.25 करोड़ कमाए थे

Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल कर हा है. अक्षय की फिल्म साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी बताती है. ‘केसरी चैप्टर 2’ ने उम्मीद के मुताबिक कम कलेक्शन किया है, लेकिन वीकेंड पर और माउथ पब्लिसिटी के जरिए इसे और अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार 7.5 करोड़ रुपएकी कमाई की है. यह फिल्म अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के पहले दिन की कमाई को मात नहीं दे पाई है. जनवरी में रिलीज़ हुई ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया हैय जो ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़कर जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करते हैं. आर माधवन ने वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है और अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है. यह फिल्म एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी किया है. यह करण की पहली फिल्म है.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close