bollywood

Aamir Khan का उज्जवल निकम की बायोपिक से कटा पत्ता

सितारें जमीन पर मूवी को लेकर चर्चा में आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर खबर थी कि वह एक बायोपिक में काम करने वाले हैं। मगर अब ऐसी खबर है कि अभिनेता को रिप्लेस कर दिया गया है।

Bollywood; कॉमेडी और हॉरर फ्रेंचाइजी चला रहे दिनेश विजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। यही नहीं, अब वह बायोपिक में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब वह एक और बायोपिक लाने जा रहे हैं। 

दिनेश विजन की स्काई फोर्स में एक स्क्वार्डन लीडर की कहानी दिखाई गई थी, अब वह एक सरकारी वकील की कहानी बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग बायोपिक उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) की है। पिछले साल से ही इस फिल्म के लेकर मायानगरी में सुगबुगाहट जारी है।

आमिर खान की हुई छुट्टी

लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही आमिर खान बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वह काफी एक्टिव हैं। सितारे जमीन पर मूवी से पहले आमिर खान की झोली में उज्जवल निकम की बायोपिक भी आई थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता तो इस फिल्म के लिए राजी भी हो गए थे, लेकिन अब उनका पत्ता साफ होने वाला है।

इस एक्टर की हुई एंट्री

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खन अब उज्जवल निकम की बायोपिक का हिस्सा नहीं हैं। कहा जा रहा है कि वह बतौर प्रोड्यूसर फिल्म का हिस्सा बनेंगे। खैर, आमिर खान के जाने के बाद अब दिनेश विजन ने अपने पसंदीदा एक्टर को मैदान में उतारने की प्लानिंग की है। जी हां, वह Rajkumar rao को उज्जवल निकम की भूमिका में कास्ट करने की सोच रहे हैं। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close