Special

10 ग्राम सोना पहुंचा 1 लाख के पार ,क्या आगे भी बढ़ सकती है कीमत?

आज 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये पहुंच चुका है। ये कीमत जीएसटी सहित है। अभी सोने के दाम पर 3 फीसदी टैक्स यानी जीएसटी लगाया जाता है

नई दिल्ली। 22 अप्रैल मंगलवार को सोने की कीमत 1 लाख रुपये हो चुकी है। अभी सुबह 11.03 बजे 24 कैरेट सोने का भाव 98,753 रुपये चल रहा है। वहीं अब तक 24 कैरेट सोने के दाम ने 99,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर अपना रिकॉर्ड हाई बनाया है। 

अगर टैक्स या 3 फीसदी जीएसटी के साथ देखा जाएं, तो सोने का दाम 1 लाख रुपये पहुंच गया है।  

कल यानी 21 अप्रैल को एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का दाम 96,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था। कल से लेकर अब तक एमसीएक्स पर सोने के भाव में लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है।

पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक 24 कैरेट सोने का दाम 20,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा है। जिसका मतलब हुआ कि इसमें लगभग 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। 

क्या आगे भी बढ़ेगी सोने की कीमत?

पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम इजाफा देखने को मिला है। इसका कारण बढ़ती वैश्विक चिताएं है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में अभी रोक लगाई तो हैं। लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इसके साथ ही चीन और अमेरिका के बीच बढ़ रही ट्रेडिंग वॉर ने विश्व अर्थव्यवस्था पर खतरा और बढ़ा दिया है। जिसके चलते निवेशक घबराए हुए हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close