bollywoodentertainment

श्वेता तिवारी के BOSS से भिड़ेंगी बेटी पलक! मां को जिसने दिया मौका

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने काम से लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. हालांकि, उससे ज्यादा अपनी फिटनेस से हर किसी का ध्यान खींचती हैं. श्वेता तिवारी ने कई टीवी शोज किए हैं, लेकिन कुछ बड़ी फिल्मों में भी दिखी हैं

Bollywood; 44 साल की श्वेता तिवारी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. यूं तो बहुत कम ही ऐसा होता है, जब बात उनके प्रोजेक्ट्स की हो. क्योंकि लोग उनकी फिटनेस देखकर ज्यादा इम्प्रेस रहते हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस लंबे वक्त से किसी शो में नहीं दिखी हैं. हालांकि, आखिरी बार वो ‘सिंघम अगेन’ में नजर आईं थी. अजय देवगन की टोली में एक पुलिसवाली बनी थीं, जो पूरी टीम के साथ जा जाकर केस सुलझा रही थीं. अब अपनों के खिलाफ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी उतर आई हैं. पलक तिवारी की 1 मई को फिल्म आ रही है, जिसमें वो भूतनी तो नहीं बन रहीं, लेकिन उनका भूतनी वाला रूप दिखा है.

श्वेता तिवारी ‘सिंघम अगेन’ से पहले भी रोहित शेट्टी के साथ काम कर चुकी हैं. वो वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई दी थीं. हालांकि, उसमें विवेक ओबेरॉय की पत्नी का किरदार निभाया था. लेकिन अजय देवगन ने तो उन्हें पुलिसवाली बना दिया. अब उनकी बेटी बॉस सिंघम से ही भिड़ने का प्लान कर चुकी हैं.

श्वेता तिवारी के बॉस से भिड़ेंगी उनकी बेटी

अजय देवगन की फिल्म Raid 2 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का पहला पार्ट सालों पहले आया था, जब अमय पटनायक के रोल में वो छा गए. अब एक नए ऑपरेशन के लिए अजय देवगन तैयार हो गए हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है. पहले फिल्म का किसी से क्लैश नहीं हो रहा था. लेकिन अब उनकी संजय दत्त की फिल्म ‘भूतनी’ से टक्कर होने वाली है. दरअसल पहले यह फिल्म 18 अप्रैल को आने वाली थी, लेकिन आखिर में इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया. संजय दत्त की इस फिल्म से पलक तिवारी भी वापसी कर रही हैं.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close