मध्य प्रदेश में पहले ड्रोन स्कूल का हुआ शुभारंभ शिवराज को मुसीबतों में फिर सिंधिया ने दिया सहारा
मध्य प्रदेश में पहले ड्रोन स्कूल का हुआ शुभारंभ शिवराज को मुसीबतों में फिर सिंधिया ने दिया सहारा

मध्य प्रदेश में पहले ड्रोन स्कूल का हुआ शुभारंभ शिवराज को मुसीबतों में फिर सिंधिया ने दिया सहारा
प्रदेश के पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ ग्वालियर में हुआ। इस दौरान सीएम शिवराज ने ड्रोन उड़ाया। जब वे ड्रोन उड़ा रहे थे, तो वह अनियंत्रित हो गया, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन को कंट्रोल किया। सिंधिया ने सीएम शिवराज के हाथ के रिमोट कंट्रोल को अपने हाथों से ऑपरेट किया और ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा। आपको बता दें कि एक वक्त था जब शिवराज सिंह चौहान सत्ता से बेदखल हो गए थे। उस वक्त सिंधिया ने कांग्रेस से बीजेपी में आकर फिर से उन्हें सीएम बनवाया था। ऐसे में अब सिंधिया का इस अंदाज में सीएम शिवराज को मदद करना चर्चा का विषय बना हुआ है।
यही नहीं, जिस वक्त सिंधिया शिवराज को मदद कर रहे थे, उस वक्त वीडी शर्मा भी उन्हें मदद कर रहे थे। बताते चलें कि सिंधिया और वीडी शर्मा शिवराज के सबसे बड़े सहयोगी हैं। ड्रोन चलाना सीखाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी ने 5 दिन का कोर्स तय किया है। 5 दिन के कोर्स की फीस 55 हजार रुपये है। इसके अलावा 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।