Breaking News
Pahalgam Attack: शुभम के पिता को गले लगा भावुक हुए CM Yogi
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा।

कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर उनके गांव रघुवीर नगर हाथीपुर पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है, वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अपने तय समय 9:40 से 7 मिनट लेट शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे। पहले उन्होंने परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री परिवार के साथ करीब 10 मिनट रहे। इस दौरान मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थीबा देवेंद्र सिंह भोले के अलावा जनपद के कई जनप्रतिनिधि और शुभम द्विवेदी के सजन घर के अंदर मौजूद थे।
सीएम योगी ने कायराना हरकत की निंदा की
इसके बाद मुख्यमंत्री ने घर के बाहर मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आतंक क्यों ने जो कायराना हरकत की है, उसकी निंदा देश ही नहीं बल्कि विश्व के समस्त देश कररहे हैं। आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति रही है आतंकवादियों ने जो किया है, उन्हें वैसा ही जवाब दिया जाएगा।