Crime
पहलगाम हमले का बदला शुरू, प्लानिंग रचने वाले आसिफ के घर चला बुलडोजर
Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल के घर आज सुरक्षाबलों की एक टीम पहुंची। जहां उन्हें कुछ विस्फोटक सामग्री नजर आई।

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना के जवान एक्शन मोड में है। शुक्रवार को जवानों ने आतंकी हमले में शामिल दो लोगों के घर तबाह कर दिए। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के घर जम्मू-कश्मीर में नष्ट कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल लश्कर के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों के अंदर तलाशी ले रहे थे तभी एक घर के अंदर पहले से रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक के गुरी गांव का निवासी आदिल थोकर पहलगाम हमले में शामिल था। इन आतंकियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है और अनंतनाग पुलिस ने उनके बारे में किसी भी विशेष जानकारी के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।