bollywoodentertainment
खुशी-इब्राहिम से तो बेहतर…’ Veer Pahariya और Sara Ali Khan की वीडियो
सारा अली खान और वीर पहाड़िया की जोड़ी स्काई फोर्स (Sky Force) फिल्म में देखने को मिली। बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर जलवा दिखा रही है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म से दोनों की एक वीडियो क्लिप शेयर की है जो लोगों का दिल जीत रही है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने के बाद इसकी सराहना करते नजर आ रहे हैं। अक्की के अलावा, फिल्म में वीर पहाड़िया और सारा अली खान का किरदार भी अहम हैं। दोनों का नाम रियल लाइफ में जोड़कर देखा जा चुका है। ब्रेकअप के बाद सारा और वीर ने ऑनस्क्रीन कपल बनने का फैसला किया। वीर पहाड़िया डेब्यू फिल्म से ही चर्चा में जरूर आ गए हैं। फिल्म के गाने पर उनका लंगड़ी डांस स्टेप वायरल हुआ और यूजर्स ने इसके लिए एक्टर की ट्रोलिंग भी की, लेकिन इस बीच स्काई फोर्स एक्टर का एक नया वीडियो क्लिप सामने आया है।
इसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वीर पहाड़िया एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इस क्यूट वीडियो क्लिप को फैंस ने खूब पसंद किया है। ट्रोलिंग के बाद दोनों को सोशल मीडिया यूजर्स का प्यार मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है, लेकिन आलोचकों के निशाने पर खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान आ गए।
हाल ही में दोनों की फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी। सैफ अली खान के बेटे की डेब्यू फिल्म की कहानी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी यह लोगों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई। अब लोगों ने सारा और वीर पहाड़िया की तारीफ करते हुए खुशी-इब्राहिम पर निशाना साधा है।