ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 7 सीरीज में किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 7 सीरीज में किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला।न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की महिला बिना एक भी मैच गंवाए लगातार 22वीं जीत का रिकॉर्ड बनाया।रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला लिया। मेगन सुचित और निकोला कैरी की लजवाब गेंदबाजी के आगे कीवी टीम 212 रन ही बना पाई। मेगन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जबकि कैरी ने 9.5 ओवर में 34 रन देकर 3 सफलता हासिल की। जवाब में ओपनर एलिसा हीली और एलिसा पैरी के दमदार अर्धशतक के दम पर टीम ने 38.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टीम ने इससे पहले 1997 से 1999 तक कुल 17 वनडे जीते थे। वहीं इससे पहले 1999 से 2000 के बीच टीम ने 16 वनडे में जीत हासिल करने का कमाल किया था। भारतीय महिला टीम के नाम भी 2016-17 में लगातार 16 वनडे जीतने का रिकॉर्ड रहा है।ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत के खिलाफ जो 2018 में वनडे सीरीज में 3-0 से जीत की शुरुआत की थी वह आठवीं सीरीज में जारी है। इस बीच इस टीम ने पाकिस्तान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, के अलावा दो बार न्यूजीलैड के खिलाफ उनका क्लीन स्वीप किया है।