bollywood

Raid 2 Advance Booking: ‘केसरी 2’-‘जाट’ का पत्ता साफ करने आ रहे Ajay Devgn

Ajay Devgn जल्द ही अपनी अगली फिल्म रेड 2 (Raid 2) में दमदार अंदाज में नजर आएंगे। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। अब एडवांस बुकिंग शुरू होते ही रेड 2 ने धमाकेदार शुरुआत कर ली है।

Raid 2 Advance Booking Report: अप्रैल में सिनेमा प्रेमियों को भले ही बड़ी-बड़ी फिल्में देखने को मिली हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा ही छाया रहा। सनी देओल, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे सितारों की फिल्में आईं, मगर कोई भी 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर सकी। अब सबकी निगाहें टिकी हैं मई पर, और शुरुआत हो रही है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Raid 2 से, जो 1 मई को रिलीज हो रही है।

एडवांस बुकिंग में रेड 2 कितनी आगे?

फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल होने के नाते दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार अफसर अमय पटनायक के रोल में वापसी कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर है और शुरुआती आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,Raid 2  ने मंगलवार सुबह 7 बजे तक फिल्म के 56 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे अब तक 1.68 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। अगर ब्लॉक सीट्स को मिलाकर देखा जाए तो यह आंकड़ा 3.12 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म के लिए 5 हजार से अधिक शोज बुक हो चुके हैं।

राज्यों में भी अजय देवगन का जलवा

राज्य के हिसाब से बात करें तो, महाराष्ट्र में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यहां से अब तक 46.69 लाख रुपये का कलेक्शन सामने आया है, इसके बाद नंबर आता है दिल्ली का। अजय देवगन के लिए यह फिल्म बेहद अहम है। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘आजाद’ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी, ऐसे में ‘रेड 2’ से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। रेड की एक और खास बात है कि फिल्म में रितेश देशमुख बतौर विलेन नजर आने वाले हैं। अभिनेता के विलेन अंदाज को पहले भी काफी प्यार मिला है।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close