cricket

14 साल के Vaibhav Suryavanshi के बारे में शुभमन गिल ने ये क्‍या कह दिया?

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को तितर-बितर किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से अपना पहला सैकड़ा पूरा किया।

नई दिल्‍ली। गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने सोमवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बारे में कुछ ऐसा कहा कि आलोचनाओं से घिर गए। सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से शतक जमाया। 

वैभव की तूफानी पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 210 रन का लक्ष्‍य केवल 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद गिल ने सूर्यवंशी की ज्‍यादा तारीफ नहीं की और कहा कि वो युवा खिलाड़ी का दिन था, जिससे उन्‍हें यह कारनामा करने में मदद मिली।

गिल से नाखुश जडेजा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल का सूर्यवंशी के बारे में बयान रास नहीं आया। यह संकेत देना कि सूर्यवंशी के प्रदर्शन के पीछे भाग्‍य का हाथ है, जडेजा उसका जडेजा स्‍वागत नहीं कर सके।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा कि भले ही गिल मैच में हारने वाले कप्‍तान रहे हो, लेकिन उन्‍हें वैभव सूर्यवंशी की तारीफ में ज्‍यादा बातें बोलनी चाह‍िए थी। जडेजा ने जिओस्‍टार पर बातचीत में कहा, ’14 साल के लड़के को अपने आप पर विश्‍वास करने की जरुरत है। जिस तरह उन्‍होंने खुद पर विश्‍वास रखा और मैच यहां तक लाए। भले ही आप हार गए हो, लेकिन आपने टीवी पर कहा- बस वो उसका भाग्‍यशाली दिन था।’

यह शानदार उपलब्धि

हालांकि, अजय जडेजा ने बाद में सूर्यवंशी की उपलब्धियों के बारे में बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि 14 की उम्र में आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजों के सामने शतक जमाना वाकई शानदार उपलब्धि है।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close