आज राहुल होंगे बाहर या फिर IPL के इस सुपरस्टार का होगा डेब्यू
आज राहुल होंगे बाहर या फिर IPL के इस सुपरस्टार का होगा डेब्यू

आज राहुल होंगे बाहर या फिर IPL के इस सुपरस्टार का होगा डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में भारत पांच मैचों की श्रृंखला बराबर करने के इरादे से उतरेगा। टीम इंडिया पिछले तीन में से दो मैचों में उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। इस लिहाज से चौथा मुकाबला अहम माना जा रहा है।वहीं, कोहली के बयान पर गौर करें तो गेंदबाजी में एक आध बदलाव हो सकता है। हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर के साथ टीम में एक अन्य ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है और वह राहुल तेवतिया या अक्षर पटेल में से किसी एक का डेब्यू हो सकता है।तीसरे टी-20 में उनकी वापसी हुई, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, पिछले तीन मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजन रहा है। उन्होंने 0,0 और 1 का स्कोर किया। बावजूद इसके चौथे टी-20 में राहुल का खेलना तय माना जा रहा है।चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान कोहली आएंगे। पिछले दो मैचों में विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में चौथे टी-20 में भी उनसे शानदार पारी की उम्मीद है। फिर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाएंगे।