bollywood
WAVES 2025: अपनी होने वाली बहू के साथ नजर आईं Kartik Aaryan की मां?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के रिश्ते की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। पिछले दिनों कार्तिक आर्यन की मां ने संकेत दिया था कि वह घर के लिए डॉक्टर बहू चाहती हैं।। श्रीलीला एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर और मेडिकल स्टूडेंट हैं।

नई दिल्ली। विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 2025 का एक मई को मुंबई में आगाज हो गया। इसे भव्यता, ऊर्जा और ग्लोबल क्रिएटिव की चकाचौंध के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। समिट 4 मई तक चलने वाला क्रार्यक्रम है। यह चार दिवसीय शिखर सम्मेलन भारत के बढ़ते मनोरंजन पारिस्थितिकी तंत्र में एक आधारशिला कार्यक्रम बनने के लिए तैयार है।
कार्तिक की मां के साथ दिखीं श्रीलीला
उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली कई मशहूर हस्तियों में से अभिनेत्री श्रीलीला ने यहां सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान एक्ट्रेस एक खूबसूरत ऑफ-व्हाइट एथनिक ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पैपराजी पेज स्नेहजाला ने दोनों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जिसमें श्रीलीला क्रीम कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके साथ खड़ी माला तिवारी ने चमकीले गुलाबी और नारंगी रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
पहले भी जाहिर कर चुकी हैं डॉक्टर बहू की इच्छा
इस सीन ने कार्तिक और श्रीलीला के कथित रिश्ते के बारे में चल रही अटकलों को और हवा दे दी है। खासकर हाल ही में IIFA 2025 के एक क्लिप के बाद, जिसमें माला तिवारी ने बताया था कि वो चाहती हैं कि एक डॉक्टर उनकी बहू बने। इसके बाद से ही फैंस के बीच ये उत्सुकता बढ़ गई थी कि कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस श्रीलीला को डेट कर रहें हैं। वहीं हाल ही में तिवारी परिवार के एक फैमिली फंक्शन का वीडियो था जिसमें श्रीलीला को किसिक गाने पर डांस करते हुए नजर आईं जबकि कार्तिक आर्यन उनकी वीडियो बना रहे थे।