BulandshahrChandaulichandigarhChitrakootCORONAcricketCrimeLucknowMaharajganjMahobamallihabadMathuraMeerutMirzapurMoradabadSant Ravidas Nagarअपराधअम्बेडकरआगराआर्टिकल

छत से चल रहे इशारे देख पिता ने खोया आपा प्रेमी और बेटी को सरेआम मार डाला

छत से चल रहे इशारे देख पिता ने खोया आपा प्रेमी और बेटी को सरेआम मार डाला

मेरठ: छत से चल रहे इशारे देख पिता ने खोया आपा प्रेमी और बेटी को सरेआम मार डाला

बेटी को छत से प्रेमी के साथ इशारे करते देखा तो पिता ने आपा खो दिया।
इसके बाद पिता ने पहले सरेआम प्रेमी को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया
और फिर बेटी को भी मार डाला।मेरठ जनपद में खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव
में झूठी शान की खातिर किशोरी के पिता ने प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात से गांव में तनाव फैल गया।

पुलिस के मुताबिक, तौसिन ने बताया कि उसकी बेटी का आरिफ से करीब
तीन महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी को कई बार समझाया, लेकिन
वह नहीं मानी। आरिफ के पिता से भी बात की, लेकिन उन्होंने आरिफ को नहीं रोका। 

छत से चल रहे इशारे देख पिता आपा खो बैठा और दौड़कर घर पहुंच गया।
घर से तमंचा लाया और फिर भीड़ के बीच वारदात को अंजाम दे डाला। बताया गया कि घटनास्थल पर करीब 50 लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close