Breaking News

मसूद अजहर का गढ़ तबाह, भारत के हमले में मिट्टी में मिली आतंक की फैक्ट्री

पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत की गई सफल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में आतंकी गतिविधि का एक हॉटबेड मलबे में तब्दील हो गया।

बहावलपुर। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POJK) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत आतंकियों के खिलाफ की गई सफल कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में आतंकी गतिविधि का एक हॉटबेड मलबे में तब्दील हो गया। 

बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य केंद्र है और 2015 के बाद से प्रशिक्षण के लिए मरकज सुभान अल्लाह ने मेजबानी की और जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य किया। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के आतंकवादी इसी जगह प्रशिक्षित हुए थे। 

इसी मरकज से मसूद उगलता था भारत के खिलाफ जहर

मसूद अजहर ने यहीं से भारत के खिलाफ बयानबाजी और इस्लामिक जिहाद में शामिल होने के लिए युवाओं से अपील की थी। जैश मरकज सुभान अल्लाह में अपने कैडर के लिए नियमित हथियार, भौतिक और धार्मिक प्रशिक्षण आयोजित करता है।
पूरी तरह से तबाह हुआ आतंकी ठिकाना 

रॉयटर्स द्वारा प्राप्त वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद बहावलपुर में आतंकवादी ठिकाना पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close