BILLHAUR
महिला सुरक्षा के दावे कानपुर में हुए हवा हवाई।
महिला सुरक्षा के दावे कानपुर में हुए हवा हवाई।

बिल्हौर :महिला सुरक्षा के दावे कानपुर में हुए हवा हवाई।पंचायत चुनाव में बूथ पर वोट डालने जा रही महिला को फर्जी वोटर कहकर की गई जमकर अभद्रता और छीना झपटी। दबंगो ने महिला का दुपट्टा कई बार खींचा। जमकर की अश्लीलता।महिला ने अपने बचाव के लिए पोलिंग बूथ के पास बने घर कें अंदर जाने का प्रयास करने पर दबंगों ने महिला को जमीन में गिराकर घसीटा। पीड़ित ने बिल्हौर थाना में तहरीर दे लगाई न्याय की गुहार।
मामला बिल्हौर कोतवाली के रहमतपुर ग्राम का है।