BIHARCrime

लड़की के पिता ने ,बेटी के प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट और लटका दिया पेड़ पर

लड़की के पिता ने ,बेटी के प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट और लटका दिया पेड़ पर

लड़की के पिता ने ,बेटी के प्रेमी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट और लटका दिया पेड़ पर

मामला जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव के बगीचे का है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिए जाने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान लामीचौर पुरानी बाजार गांव निवासी बबन सिंह के बेटा विकेश कुमार के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि विकेश कुमार पिछले एक वर्ष से उसी गांव के ही एक लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता था.

उस लड़की के साथ शादी भी करना चाहता था और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के होना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता इसका विरोध करता था. ऐसे में दोनों ने घर से भागने का फैसला किया और 2 अप्रैल को घर से भागकर यूपी के देवरिया चले गए. जब दोनों के परिजनों को इस बात का पता चला तो वे दोनों को समझा बुझाकर 15 अप्रैल को घर वापस ले आए.आरोप है कि लड़की के पिता के मन मे आग की ज्वाला धधक रही थी. मृतक के जीजा इंदल सिंह ने बताया कि विकेश के पिता उसे कल अपने घर लेकर चले गए थे. जिसके बाद कल रात को ही उसका दोस्त धीरज मांझी उसे बुलाकर अपने साथ ले जाकर लड़की के पिता के हवाले कर दिया और उसने उसकी हत्या कर पेड़ से शव को लटका दिया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close