Breaking News
BSF Constable Returns: भारत के सामने झुका पाकिस्तान
BSF Constable Returns पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानपूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे (BSF Constable Returns) हैं।
23 अप्रैल को गलती से सीमा पार कर गए थे पूर्णम कुमार शॉ
पूर्णम शॉ (Purnam Kumar Shaw) बीएसएफ की 182वीं बटालियन फिरोजपुर में तैनात थे। 23 अप्रैल को पूर्णम शॉ ममदोट के फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास थे। इस दौरान शॉ की तबीयत खराब हो गई और वह पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और उनके हथियार छीन लिए।