अपने पिता का करवा रहा इलाज IPL में मिले पैसों से, कहा और कोई नहीं है कमाने वाला
अपने पिता का करवा रहा इलाज IPL में मिले पैसों से, कहा और कोई नहीं है कमाने वाला

अपने पिता का करवा रहा इलाज IPL में मिले पैसों से, कहा और कोई नहीं है कमाने वाला।आइपीएल 2021 को भी कोविड-19 महामारी की वजह से ही स्थगित किया गया और इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली बार आइपीएल में खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी शामिल हैं। दरअसल चेतन के पिता कोविड पॉजिटिव हो गए और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।चेतन सकारिया ने कहा कि, वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें वक्त पर आइपीएल का पेमेंट मिल गया और इसकी वजह से वो अपने पिता का इलाज करवा पा रहे हैं।
चेतन सकारिया ने कहा कि, मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि कुछ दिनों पहले ही मेरे फ्रेंचाइजी ने मेरे हिस्से का भुगतान कर दिया था। मैंने तुरंत घर पैसे भेजे और इससे मेरे पिता के इलाज में काफी मदद हुई। आइपीएल के बंद किए जाने के मामले पर बोलते हुए चेतन सकारिया ने कहा कि, कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे बंद कर देना चाहिए, लेकिन मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि मैं अपने परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति हूं। क्रिकेट मेरी कमाई का एकमात्र जरिया है। मैं अपने पिता को आइपीएल से मिले पैसों से ही बेहतर इलाज दे सकता हूं और अगर ये टूर्नामेंट एक महीने और नहीं होता तो मैं शायद उनका इलाज नहीं करवा पाता।