Breaking News

भारत-पाक सीजफायर पर भारतीय सेना ने दिया अपडेट

भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Ceasefire) के बीच बढ़ तनाव के बाद हुए सीजफायर को लेकर भारतीय सेना (Indian Army) ने बड़ा अपडेट जारी किया है और कहा है कि दोनों देशों के बीच का सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर की चर्चा थी कि 18 मई तक ही भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Ceasefire) के बीच युद्ध विराम है। 

लेकिन अब सेना ने इन खबरों को लेकर बयान जारी किया है। भारतीय सेना (Indian Army) ने यह साफ कर दिया है कि 18 मई को डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेवल की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।
सेना ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी की 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर समाप्त हो जाएगा। इस खबर के बाद से कई लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई थी। हालांकि, सेना ने अब स्पष्ट बयान जारी कर बताया है कि दोनों देशों के बीच संघर्म विराम के समाप्त होने की खबर पूरी तरह से गलत है। 

‘बातचीत नहीं है निर्धारित’

भारतीय सेना ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ लेवल की बातचीत 18 मई के लिए निर्धारित है। लेकिन ऐसी कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।

सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बात हुई थी और सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी। उसकी कोई समाप्ती तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। 

क्या है मामला?

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया हाउस में यह खबर फैलाई जा रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच का सीजफायर 18 मई को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही, DGMO स्तर की बातचीत को लेकर भी दावा किया जा रहा था कि 18 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ बात करेंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close